जो लोग रोज करते है ये 5 काम, वे कभी जीवन में धनवान नहीं बन सकते 5 Apr. 2018
कड़ी मेहनत किसी व्यक्ति को धनवान होने से नहीं रोक सकती। जो लोग काम करते है और अपने दिमाग का उपयोग करते है वो अवश्य ही तरक्की पाते है।
Third party image reference
लेकिन कुछ ऐसे दोष भी है, जिनसे व्यक्ति के समृद्ध बनने में रुकावटें आती है। आइए उन दोषों को जानते है।
1. जो लोग समय के अनुसार काम नहीं करते और देर तक सोते है, ऐसे लोगो के घर लक्ष्मी नहीं आती। शास्त्रों के अनुसार हमें सूरज उगने से पहले बिस्तर छोड़ देना चाहिए।
2. वे लोग, जो दूसरे लोगो और अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करते, उनका आशीर्वाद नहीं लेते और उनकी कही गयी बात का मान नहीं रखते है , वो कभी धनवान नहीं बन पाते।
3. शास्त्रों में बताया गया है, कि शनिवार और गुरुवार को दाढ़ी बनवाने और बाल कटवाने से लक्ष्मी नाराज हो जाती है, जिससे दरिद्रता आती है।
4. घर में झाडू लगाना और साफ करना अच्छी आदत है, लेकिन सूर्य निकलने के बाद और सूर्य छिपने के बाद, घर में झाडू लगाने से लक्ष्मी नहीं आती है।
5. जो लोग मेहनत करते है लेकिन की हुई मेहनत का फल पाने के लिए धैर्य नहीं रखते, उन्हें धन की प्राप्ति नहीं होती है।
Comments
Post a Comment