इन 6 संकेतों से पहचानें कही आपके लीवर में जमा तो नहीं हो गई है गंदगी, हो सकता है डैमेज
Kalp Lifetech: लीवर हमारे शरीर का वो महत्वपूर्ण अंग है, जो लगभग हमारे शरीर से जुड़े 400 कार्यों को सम्पन्न करता है, जैसे– फैट को पचाना, हमारे द्वारा किए भोजन से पोषक तत्वों और अशुद्धियों को अलग करना आदि। ऐसे में यदि लीवर में कोई समस्या आ जाए तो हमारे शरीर के बहुत से काम रुक जाते हैं और जिससे हमारे शरीर का बीमारियों से घिरना तय है।
आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताएंगे जो कि लीवर से संबंधित बीमारियों के कारण है।
Third party image reference
लीवर के आसपास दर्द
लिवर पेट के ऊपरी हिस्से में होता है, यदि पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द हो तो, यह लिवर की बीमारियों का संकेत है। लिवर हमारे शरीर की अशुद्धियों को शरीर से बाहर निकालता है, लिवर के ठीक प्रकार से काम न करने पर शरीर में गन्दगी जमा होने लगती है, जिससे पेट में दर्द होता है।
पैर और एड़ियों में सूजन
लीवर की किसी भी समस्या को नजरंदाज करना आपके लिए घातक हो सकता है। वैसे तो लीवर खुद से ही अपनी समस्याओं को हल करने के लिए टिशूज का निर्माण करता रहता है। लेकिन कभी कभी जब टिशूज अधिक हो जाते हैं, तो ब्लडप्रेशर बढ़ जाता है। जिससे पैरो में एक प्रकार का पदार्थ जमा होने लगता है और पैरो में सूजन आ जाती है।
शरीर का वजन बढ़ना
हमारा लीवर केवल कुछ चुनिंदा पदार्थों को ही शरीर से बाहर निकालता है। लीवर सभी पदार्थ जैसे– एल्कोहोल, आर्टिफिशियल स्वीटनर, फैटी फूड और कुछ दवाइयां वगैरा को शरीर से बाहर नहीं निकाल पाता है और न ही इनकी अशुद्धियों को दूर करता है। जिससे इनकी अशुद्धियां फैट सेल्स में चली जाती है और मोटापा तेजी से बढ़ने लगता है।
शरीर में इंफेक्शन और एलर्जी
जब लीवर शरीर में जमा गन्दगी को पूरी तरह से बाहर नहीं निकाल पाता है, तो हमारी बाहरी त्वचा पर इंफेक्शन और एलर्जी के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। क्योंकि शरीर में बहुत सारे पदार्थ एकत्र हो जाते है, जिससे हमारा दिमाग हानिकारक और लाभदायक पदार्थों में भेद नहीं कर पाता है जिससे दिमाग कुछ अजीब केमिकल्स छोड़ने लगता है ताकि हानिकारक पदार्थो को खत्म किया जा सके, जिससे बाहरी त्वचा पर इंफेक्शन होने लगता है।
थकान और सुस्ती
लीवर का ठीक प्रकार से काम न करना थकान और सुस्ती लाता है, क्योंकि लिवर जब हमारे भोजन से पोषक तत्वों को अलग नहीं कर पाता तो उनकी ऊर्जा भी हमको नहीं मिल पाती है, जिससे थकान और सुस्ती रहती है।
पीलिया के लक्षण
लीवर का सही से काम न करना भी पीलिया का कारण बन सकता है, यदि आपकी त्वचा और आंखो का रंग पीला पड़ गया है तो, ये पीलिया के लक्षण हो सकते हैं। ऐसा बिलीरुबिन नामक पदार्थ के कारण होता है, जब लिवर की लाल रक्त कणिकाएं मृत हो जाती है, तो बिलीरुबिन बनता है, जिसका रंग पीला होता है। इसीलिए शरीर पर इसके लक्षण पीलेपन के रूप में दिखाई देते हैं।
Comments
Post a Comment