क्या आपकी हथेली में भी है ये चिन्ह तो जानिए, भविष्य में क्या बनोगे आप
व्यक्ति के हाथ पर पाए जाने वाली रेखाएं और निशान उसके भाग्य के विषय में जानकारी देते है, हाथ पर गुरु पर्वत के पास पाई जाने वाली रेखाएं व्यक्ति के अच्छे भविष्य की ओर संकेत करती है तथा बताती है कि आपका भाग्य आपका कितना साथ देगा।
आइए जानते है, कौन सी रेखाएं हमारे अच्छे भाग्य की सूचक होती है।
Third party image reference
1. अगर किसी के हाथ में गुरु पर्वत के ऊपर की ओर कोई खड़ी रेखा है तो यह उसके अच्छा मैनेजर होने की ओर संकेत करती है।
Third party image reference
2. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत के ऊपर की ओर त्रिभुज या त्रिशूल की आकृति बन रही है, तो ज्योतिष के अनुसार, वह व्यक्ति भविष्य में एक अच्छा नेता हो सकता है।
Third party image reference
3. यदि किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा से कोई दूसरी रेखा निकलकर गुरु पर्वत की ओर जाती है, तो भविष्य में वह व्यक्ति एक बढ़िया अधिकारी बन सकता है।
Comments
Post a Comment