केवल इस घरेलू चीज से पाइए लंबे, मजबूत और चमकदार बाल
Third party image reference
विशेषज्ञों की माने तो, बाल बढ़ाने की कोई विशेष विधि नहीं है, बालों की ग्रोथ प्राकृतिक होती है। केवल कुछ प्राकृतिक चीजों से बालो ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है।
Third party image reference
ऐसा ही एक प्राकृतिक उपचार एशिया में खोजा गया है, जिसके परिणाम काफी फायदेमंद हैं। दरअसल चीन के गांव हुआंग्लु में सभी महिलाओं के बाल करीब 1.4 मीटर लंबे, मजबूत और चमकदार होते है।
Third party image reference
इस पर शोध किए गए और पाया गया कि वहां की महिलाएं लंबे समय से अपने बालों को साफ करने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं, जिस कारण उनके बाल लंबे और मजबूत होते हैं।
Third party image reference
प्रक्रिया:
सबसे पहले साफ चावल की कुछ मात्रा को 15 mins के लिए पानी में भिगो कर रख दें, 15 mins के बाद पानी को अलग कर दे। अब इस पानी को प्लास्टिक की बोतल में एक कमरे के तापमान पर पूरे दिन के लिए रख दें। जब पानी थोड़ा सूखने लगे तब इस पानी को उबाल ले तथा इसे ठंडा करके, इसमें अपनी इच्छानुसार किसी भी तेल की दो से तीन बूंदे डाल दें। अब शैंपू करते समय इस पानी से अच्छे से अपने बालों की मालिश करें तथा बाद में साफ पानी से बालों को धो लें।
इससे आपको कम समय में अच्छे परिणाम मिलेंगे और आप बेहद चमकदार, मजबूत व लंबे बाल पा सकेंगे।
Comments
Post a Comment